चौमूं: चोमू में नियमों की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां, खुले आम हो रही है पटाखों की बिक्री
Chomu, Jaipur | Oct 20, 2025 20 अक्टूबर दिन सोमवार रात 8:00 बजे शहर में अवैध पटाखों की बिक्री बेखौफ जारी प्रशासन मोन मोरीजा रोड व मुख्य बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहे हैं प्रतिबंधित पटाखे ।इलाकों में खतरे की बारूद प्रशासन की अनदेखी जारी। चौमू में बिना अनुमति पटाखे गोदाम हास्य का बढ़ा रहे हैं खतरा राजनीति के सारे चल रहा है अवैध को धंधा प्रशासन बेखबर।