अंबाह: चम्बल नदी के उसेदघाट पर सख्त निगरानी, बाहरी राज्यों से बाजरे की अवैध आवक रोकने के निर्देश
Ambah, Morena | Nov 23, 2025 अंबाह में बाजरा उपार्जन 24 नवंबर से 24 दिसंबर तक होना है, जहाँ समर्थन मूल्य 2775 रुपये प्रति क्विंटल तय है। बाहरी राज्यों से बाजरा लाए जाने की आशंका के चलते कलेक्टर ने सीमाओं पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। उसेदघाट पर विशेष चेकिंग और सुरक्षा बल तैनात कर अवैध परिवहन रोकने के आदेश दिए गए हैं।