साहेबगंज: साहेबगंज प्रखंड में ब्रह्माषी समाज द्वारा एनडीए सरकार के विपक्ष में मतदान को लेकर बैठक आयोजित
साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बुधवार करीब शाम 3:00 बजे केशो चौक के समीप ब्रह्माषी समाज के द्वारा एनडीए सरकार के विपक्ष में मतदान को लेकर बैठक आयोजन किया गया वहीं बैठक के अध्यक्षता विनोद सिंह वकील के द्वारा किया गया वहीं उपस्थित राजीव कुमार अशोक सिंह संतोष सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।