मेहगांव: मेहगांव में गुंगावली रोड पर 3 अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति के साथ की मारपीट, मामला दर्ज
Mehgaon, Bhind | Nov 25, 2025 मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी शिव सिंह जाटव निवासी मुस्तरी ने पुलिस को बताया।कि अपना क्योस्क बंद करके घर जा रहा था।तभी गुंगावली रोड की पुलिया के पास सोमवार को लगभग 7 बजे तीन अज्ञात लोगों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर मंगलवार को लगभग 8 बजे मामला दर्ज कर लिया है।