बरेली: मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- SIR प्रणाली लागू होने से फर्जी वोट कटेंगे, विपक्ष की नींद उड़ गई
बरेली सर्किट हाउस पहुंचे पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में आज से SIR प्रणाली लागू हो गई है। इसका उद्देश्य जिनके वोट नहीं हैं उनका वोट बनाना और फर्जी व मृतकों के वोट काटना है। उन्होंने कहा कि 22 साल बाद शुरू हुई यह प्रक्रिया लोकतंत्र के हित में है। SIR से विपक्ष घबरा गया है क्योंकि अब उनकी हार तय है।