माकड़ी: ग्राम बागबेड़ा के किसान एग्रीस्टेक पंजीयन ना होने से परेशान, समस्या लेकर पहुंचे कोंडागांव कलेक्टर के पास
कोंडागांव जिले के विकासखण्ड माकड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत बागबेड़ा के कुछ ग्रामीण मंगलवार को कोंडागांव कलेक्टर के पास अपनी मांग व शिकायत लेकर पहुंचे. कुछ दिनों के बाद सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी होनी है और अब तक कई किसानों का एग्री स्टेट नहीं हो पाया है।जिसके चलते वे इस बार धान बिक्री करने से वंचित हो सकते हैं।