लैलूंगा: लारीपाली गांव के स्वामी आत्मानंद स्कूल में व्याख्याता शराब के नशे में टुन्न होकर पहुंचा, बच्चों के सामने हुआ हंगामा
जानकारी के अनुसार,नशे में धुत टीचर का नाम महेश राम सिदार है, जो लैलूंगा ब्लॉक के लारीपाली गांव के स्वामी आत्मानंद स्कूल में व्याख्याता एलबी के पद पर पोस्टेड है। वायरल वीडियो में हंगामा कर रहे शिक्षक को प्राचार्य जब समझा रहे थे तो वे जोर-