डेगाना: डेगाना के भिकर्निया कला-मेवड़ा सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास, ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई
Degana, Nagaur | Oct 8, 2025 डेगाना विधायक अजय सिंह तिलक ने बुधवार को एक सड़क का शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने निकाली है उनके लंबे समय से मांग थी जो कि आज पूरी पूरी हुई है। इसको लेकर ग्रामीण ने विधायक का धन्यवाद किया। विधायक ने कहा के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हर जगह विकास के कार्य हो रहे हैं।