ग्राम कंचनपुर के पोंड़ी टोला बड़ा पटौरा मे फेरु बैगा पिता स्व नाथू बैगा की अज्ञात कारणो से मौत होने का मामला सामने आया है।घटना की सूचना थाना नौरोजाबाद पुलिस को दी गई जहां पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर आवश्यक पंचनामा कार्रवाई की और मामले मे BNSS की धारा 194 मर्ग कायम किया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।