देवसर: माडा में ग्रामीणों को वन्य प्राणी हमलों से बचाव के लिए किया गया जागरूक
जिले के वन परिक्षेत्र अधिकारी माड़ा पुष्पा सिंह के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र सहायक माड़ा के नेतृत्व में बीट गार्ड छतोली, रौंदी, वाणीझिरिया, सुरक्षा श्रमिकों एवं ग्राम वन समिति छतोली के सदस्यों तथा ग्रामीणों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य ग्रामीणों को वन्य प्राणियों के बढ़ते हमलों से बचाव के प्रति जागरूक करना था।