कुमारखंड थाना परिसर में शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे तक जनता दरबार का आयोजन अंचल निरीक्षक ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता और थाना के दरोगा मो मोईम की देखरेख में आयोजित किया गया। अंचला नीरीक्षक ब्रजेश कुमार और थाना एसआई मो मोईम ने जनता दरबार में उपस्थित जमीन से संबंधित सभी फरियादियों का बारी बारी कागजात का अवलोकन कर जमीन से संबंधित 6 मामले में 3 मामले का निष्पादन ।