मझौली: मड़वास थाना प्रभारी ने अवैध रेत परिवहन करते बिना नंबर के हाईवा पर की कार्रवाई, ग्रामीणों में खुशी
Majhauli, Sidhi | Oct 14, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मड़वास थाना अंतर्गत भदौरा में रेत का अवैध परिवहन कर रहे बिना नंबर के हाईवा पर मड़वास थाना प्रभारी ने करवाई की है जहां पर ग्रामीणों के द्वारा इस हाईवा को पकड़वाया गया था और पुलिस को सौप था जहां पर कार्रवाई होने पर ग्रामीणों में आज मंगलवार को 12: बजे देखी गई खुशी