झाबुआ: एक दीप शहीदों के नाम: झाबुआ में विजय स्तम्भ शहीद स्मारक 500 से अधिक दीपों से हुआ रोशन
Jhabua, Jhabua | Oct 19, 2025 कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक गणेश उपाध्याय ने कहा कि विजय स्तंभ शहीद स्मारक 1857 की क्रांति के उन अज्ञात वीरों की स्मृति में बनाया गया है जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। उन्होंने कहा, “जब हम दीपावली जैसे पर्व पर दीप जलाते हैं, तो हमें उन अमर बलिदानियों को भी याद रखना चाहिए, जिनकी वजह से आज हम उत्सव मना पा रहे हैं।”