नाथनगर: बंगाली टोला श्रीरामपुर घाट पर रक्षा काली पूजा में सुरक्षा बल की मांग, असामाजिक तत्वों से बिगड़ता है माहौल
वार्ड संख्या 01 अंतर्गत बंगाली टोला श्रीरामपुर घाट पर प्रति वर्ष लगने वाली श्री श्री 108 रक्षा काली पूजा को लेकर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है। शांति समिति के सदस्य एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय कुमार यादव ने एससी, सदर एसडीओ व पुलिस बल की मांग की है।