ताल: छापरिया डामर में पारिवारिक विवाद के चलते महिला के साथ मारपीट
Tal, Ratlam | Nov 30, 2025 महिला के घर के सामने गांव छापरिया डामर में आपसी विवाद करते हुए अमर सिंह पिता नाथू डामर निवासी छापरिया डामर द्वारा महिला लीला बाई पति अमर सिंह निवासी छापरिया डामर के साथ मारपीट की वही गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी, जिस पर महिला द्वारा महिला लीलाबाई द्वारा रावटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई रावटी पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण दर्ज।