इटावा: चौबिया इलाके के बरालोकपुर में तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रही विधवा महिला को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती
Etawah, Etawah | Sep 15, 2025 चौबिया इलाके के बरालोकपुर गांव में सोमवार रात्रि करीब 9 बजे गांव में सड़क पार करके घर की ओर जा रही विधवा महिला लक्ष्मी देवी पत्नी स्व आदेश बाथम 35 को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मारकर भाग गया। घटना से महिला लक्ष्मी देवी बुरी तरह से घायलहो गई। उन्हें घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंच जहां डॉक्टरों की देखरेख में उपचार के लिए लेकर आए।