गाजीपुर में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय नजर आ रहा है। मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत जनपद के सभी थानों की मिशन शक्ति टीमों ने व्यापक जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों, सरकारी योजनाओं और नए कानूनों की जानकारी दी गई।