श्योपुर: बसपा संस्थापक कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया, शोषितों और पीड़ितों के मसीहा थे कांशीराम
श्योपुर। शहर के पाली रोड स्थित अम्बेडकर पार्क में गुरूवार को दोपहर 2 बजे बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वांण दिवस पर विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के जोन प्रभारी एड.भीमसेन पहाड़िया मौजूद रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी हरिमोहन बौद्ध एवं डॉ परसराम कुशवाह उपस्थित रहे।