खानपुर: LTF टीम ने अलमासनगर सुलेश गेट से दो देशी शराब कारोबारियों को बाइक सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय भेजा
समस्तीपुर जिले के खानपुर थानाक्षेत्र से थानाध्यक्ष के नेतृत्व में करवाई करते हुए LTF की टीम ने इलमासनगर सुलेशगेट के पास से बाइक सवार दो महुआ शराब कारोबारी को धर दबोचा,जिसके बाइक पर लदे एक बोरी की तलाश ली गई तो पता चला कि उक्त बोरी में महुआ शराब की कई थैली रखी हुई है , जिसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित दोनों युवक को अपने कब्जे में लेकर खानपुर थाना लाया,जहां