हाथरस: गांव कैमार के पास डिब्बा फैक्ट्री मालिक पर रंगदारी न देने पर एक युवक ने चाकू से किया हमला, काटा कान, फैक्ट्री मालिक घायल
जनपद हाथरस की चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव कैमार के पास रंगदारी न देने पर 1 डिब्बा फैक्ट्री मालिक पर 1 युवक ने चाकू से हमला कर दिया, युवक द्वारा किए गए चाकू के हमले से डिब्बा फैक्ट्री मालिक का कान कट गया और फैक्ट्री मालिक घायल हो गया, वहीं युवक फैक्ट्री मालिक पर हमला कर मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत मे फैक्ट्री मालिक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।