मंझनपुर: टेंवा में भूमिधरी विवाद में जबरन निर्माण का मामला, पीड़ित ने DM से न्याय की गुहार लगाई
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम टेंवा निवासी ओम नारायण के बेटे अनिल कुमार ने अपने भूमिधरी जमीन पर विपक्षियों द्वारा जबरन निर्माण किए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की है। पीड़ित का कहना है कि उसकी भूमिधरी भूमि गाटा संख्या 781, रकबा लगभग 13 बीघा है। इस जमीन का बटवारा न्यायालय के आदेश से हो चुका है। इसके बावजूद विपक्षीगण जबरन निर्माण कर रहे हैं।