बालोद: तांदुला बांध का मुख्य गेट 55 दिन बाद हुआ बंद, तीन जिलों के खेतों तक पहुंचा पर्याप्त पानी, अब नहीं रही डिमांड
Balod, Balod | Oct 14, 2025 सिंचाई विभाग ने तांदुला बांध के मुख्य केनाल गेट को बंद कर दिया। मंगलवार शाम 5 बजे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 18 अगस्त को गेट खोला गया था और लगातार 55 दिन तक किसानों की मांग के अनुसार सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया। अब खेतों में पर्याप्त पानी होने से किसानों की ओर से नई डिमांड नहीं आई, जिसके चलते गेट बंद करने का निर्णय लिया गया है।