डिंडौरी के रहंगे गांव के अहीर टोला में बड़े भाई के घर से नशे का व्यापार हो रहा है जिससे नशेड़ी दबंग नशे में घर में आकर गाली-गलौज और वाहन मे तोड फोड कर रहे जिसके चलते पीडित छोटे भाई ने कोतवाली थाना पहुंचकर दबंगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दरअसल कोतवाली थाना प्रभारी ने बुधवार सुबह 11:00 जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर मामले कि जांच की जा रही है।