बलौदा बाजार के कलेक्टर दीपक सोनी सपरिवार पहुंचे राज्योत्सव में, परंपरा और प्रगति के संगम का लिया अनुभव
बलौदा बाजार कलेक्टर श्री दीपक सोनी सपरिवार पहुंचे राज्योत्सव में, परंपरा और प्रगति के संगम का लिया अनुभव। कलेक्टर दीपक सोनी सब परिवार के साथ पं. चक्रपाणि शुक्ल हाई स्कूल मैदान प्रांगण में आयोजित राज उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए और समाज कल्याण विभाग के नशा मुक्ति अभियान सेल्फी प्वाइंट पर ली यादगार तस्वीर, साथ ही जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।