आबू रोड: माउंट आबू के नक्कीझील स्थित रघुनाथ जी के दरबार में पहुंचे दो भालू, हड़कंप मचने पर बाहर निकले भालू
माउंटआबू के नक्की झील स्थित रघुनाथ जी के दरबार में अचानक दो भालू पहुंचे जिसको लेकर आज जगदीश डांट ने बताया की शुक्रवार रात को मंदिर परिसर में खाली पड़े दो कैंप को टटोलत हुए मौके पर नजर आए उसके बाद मंदिर के कर्मचारियों की अचानक भालू पर नजर पड़ी और शोरगुल होने से भालुओं में मौके से दौड़ लगाई और वह जंगल की ओर भाग निकले