बेरो: करांजी में शांति की पुकार! गांव ने उठाया कदम, बनी ‘शांति समिति’, ग्रामीणों ने कहा- “सौहार्द ही असली पहचान”
Bero, Ranchi | Nov 7, 2025 बेड़ो प्रखंड के करांजी गांव के टिकरा मैदान में शुक्रवार को आपसी सौहार्द और शांति बहाली के लिए विशेष बैठक हुई। ग्रामीणों ने छोटी-छोटी बातों पर बढ़ते सांप्रदायिक तनाव पर चिंता जताई और “शांति समिति” का गठन किया। अध्यक्षता बबलु खान ने की। मुखिया फ्रांसिसका मिंज सहित कई लोगों ने एकजुटता और संवाद से विवाद सुलझाने पर जोर दिया।