आदित्यपुर गम्हरिया: वार्ड नं 3 के लोहार पाड़ा में पूर्व पार्षद के प्रयास से ₹4 लाख की लागत से पेवर्स ब्लॉक रोड का शिलान्यास
रविवार 30 नवंबर शाम 5:00 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि निरवर्तमान पार्षद पिंकी चौधरी के प्रयास से करीब 4 लाख रूपये लागत से पेवर्स ब्लाक रोड नारियल फोड़ कर शिल्यानास किया। लोहार पाड़ा वासियों ने श्रीमती पिंकी चौधरी के समर्थन में नारेबाजी भी की। मौके पर झामुमो सरायकेला बुद्धिजीवी मोर्चा के सचिव बंकिम चौधरी मधु सिंह नीतू देवी प्रीति चटर्जी