बालाघाट: भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में आरोपी तीनों पीआर को कोतवाली पुलिस ने बालाघाट न्यायालय में पेश किया
थाना कोतवाली में दर्ज अपराध के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(आ)(1), 13(2) के साथ ही धारा 316(5), 49, 317(2) एवं 317(5) के गंभीर प्रावधानों में नामजद तीनों आरोपियों को रविवार को शाम करीब 4:30 बजे को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस द्वारा पीआर पर लिए गए विवेक श्रीवास्तव उर्फ लाला, ऋतुराज मोहरे और हेमराज रनगीरे को न्यायालय में पेश किया गया है।