जगाधरी: अलीपुरा गांव में दो किसानों के खेत से अज्ञात लोग तार काट कर ले गए, मामला दर्ज
ओमप्रकाश पर रणधीर किसान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात के समय में उनके खेतों में लगे टुयुबल की तारों को कोई चोर चुरा कर अपने साथ ले गया है। सुबह जब खेतों में गए तो इस बात का पता लगा इसके बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकायत संबंधित थाने में दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।