तेंदूखेड़ा जबेरा विधानसभा की बनवार मंडल के ग्राम परस्वाहा में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार की शाम 5 बजे संपन्न हुआ।फाइनल मुकाबला शाला पटी टीम और घटेरा टीम के बीच खेला गया। जिसमें शाला पटी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता हुई राज्य लमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने विजेता विजेता टीम को सम्मानित किया।