शिकोहाबाद: सिरसागंज पुलिस ने सहेजा टूटता रिश्ता, 'मिशन शक्ति केंद्र' ने पति-पत्नी में कराई सुलह, घरेलू विवाद का निपटारा किया
थाना सिरसागंज पर स्थापित 'मिशन शक्ति केंद्र' ने एक घरेलू विवाद में उलझे अध्यापक नगर निवासी शिखा और विष्णु कुमार के रिश्ते को टूटने से बचा लिया है। दोनों पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे मनमुटाव के कारण उनका रिश्ता ख़त्म होने की कगार पर था। मामले की जानकारी मिलने पर, मिशन शक्ति केंद्र की टीम ने तुरंत पहल की।