पीपराकोठी: सोमेश्वर नाथ मंदिर अरेराज में जलाभिषेक के लिए सदर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से रात भर कांवरियों का जत्था चलता रहा
सोमेश्वर नाथ मंदिर अरेराज मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए गुरुवार रात भर सदर अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से कांवरियों का जत्था चलते रहा। पब्लिक एप्प की टीम रात 12 बजे रात बिभ8नन चौक चौराहों पर गई, जहां कई शिविर लगाया गया था। कांवरियों की सेवा के लिए गर्म योनि,फल,दवा की व्यवस्था की गई थी। बागमती नदी से लेकर अरेराज मंदिर तक पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की गई थी।