मऊ: मऊ के अशोक चौराहा के पास दबंगों ने युवक की बेल्ट और लाठियों से जमकर पिटाई, घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया
Mau, Chitrakoot | Oct 22, 2025 चित्रकूट मऊ के अशोक चौराहा के पास दबंग नीरज सहित 6 लोगों ने युवक बलदेव पुत्र बब्बू के साथ बीते मंगलवार की शाम 4:00 बजे जमकर मारपीट की है। वहीं घायल बलदेव निवासी बालापुर ने आज बुधवार की सुबह 11:00 बजे घटना की जानकारी दी है।और बताया कि दबंगों द्वारा नीरज के भाई को गाली गलौज करने का आरोप लगाया था। वहीं घायल बलदेव को मऊ CHC से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।