गोंडा: पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरणसिंह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- उनके पास हैं गलत सलाहकार
Gonda, Gonda | Oct 20, 2025 पूर्व WFI बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी निज निवास विश्नोहरपुर में रविवार सुबह 10 बजे मीडिया से बात करते हुए अखिलेशयादव अयोध्या दीपोत्सव के बयान पर कहा कि अखिलेश यादव के पास भी गलत सलाहकार आ गए हैं जैसे राहुल गांधी के पास गलत सलाहकार हैं, राहुल गांधी ने सनातन समाज से अलग-थलग कर दिया है, अखिलेश यादव स्वयं सनातनी है और भगवान श्री कृष्ण का मंदिर बनवा रहे हैं ।