कवाई कस्बे में उड़ रहे हैं केमिकल युक्त सफ़ेद झाग, अड़ानी पावर प्लांट से उड़ते झाग पहुंच रहे हैं कस्बे तक ,सफ़ेद झाग ने बढ़ाई कस्बे वासियों की चिंता कवाई कस्बे के समीप स्थित अड़ानी पावर प्लांट से निकल रहा केमिकल युक्त झाग हवा के साथ उड़कर कवाई सहित आसपास के गांवों तक पहुँच रहा है। आसमान में उड़कर नीचे जमीन पर गिरते झाग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।