भानुप्रतापपुर: गोदावरी इस्पात के खिलाफ कांकेर संसद के साथ ग्रामीणों की हुई बैठक, ग्रामीणों का जमकर फूटा गुस्सा
कांके सांसद भोजराज नाग भानुप्रतापपुर के भैसाकन्हार पहुंचे।जहां उन्होंने लगभग 15 से 20 गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा किया।चर्चा में मुख्य रूप से ग्राम कच्चे स्थित गोदावरी इस्पात की आरी डोंगरी और CMDC लौह खदान में हो रही ग्रामीणों की समस्या को लेकर थी।ग्रामीणों ने संसद को बताया की माइंस प्रबंधन द्वारा स्थानिक क्षेत्र में विकास के कोई कार्य नहीं किए हैं।