डेरापुर: दहेज हत्या के मामले में मंगलपुर पुलिस ने की कार्रवाई, हवासपुर एसकेआईटी कॉलेज मोड़ से मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार
शुक्रवार को करीब 12:30 बजे मंगलपुर पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त मंगलपुर निवासी फैजल को मुखबिर की सूचना पर हवासपुर एस केआईटी कॉलेज मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त पर बीते 30 सितंबर को थाना मंगलपुर में मुकदमा 342/25 दर्ज किया गया था। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त पर नियमानुसार कार्यवाही की है।