आगर: आगर बैजनाथ बायपास पर नशे में बाइक चालक घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी
आगर बैजनाथ बायपास पर हेलीपेड के समीप मंगलवार शाम 6 बजे शराब के नशे में एक 28 वर्षीय युवक अर्जुन निवासी नलखेड़ा घायल हो गया जिन्हें निजी वाहन से सहायता से उपचार के लिए आगर जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया गया है।