सागर नगर: सागर: ढाना चौकी के पुलिस कर्मचारी पर मारपीट और पैसे छीनने के मामले में FIR दर्ज न करने की एसपी से शिकायत
सागर जिले के सुरखी थाना अंतर्गत ढाना चौकी क्षेत्र से आये जयसिंह चढ़ार ने ढाना चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मी पूजा अहिरवार पर मारपीट कर अभद्र व्यवहार और रूपये व मोबाइल छुड़ाने का आरोप लगाते हुये पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। दरअसल बुधवार की दोपहर 1 बजे जयसिंह चढ़ार एसपी कार्यालय में शिकायत में बताया कि 21 अक्टूबर को सेमरा तिराहे के पास उसके पिता मुन्ना चढ़ार और.