मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत भाजपा नेता रणजीत सिंह राजपूत द्वारा जानकारी देते हुए बताया मांग उनके द्वारा मंत्री से की जा रही है सोकलपुर मेले को लेकर आयोजन के संबंध में बताया जनपद स्तर से मिली का आयोजन बड़ा हो प्रशासन इसमें हस्तक्षेप करें साथ ही मंत्री जी द्वारा रोड नर्मदा घाट को सौगात दी है । विस्तार से जानकारी दी।