पधर: मंडी-पठानकोट एनएच 154 उरला से घटासनी तक सात घंटे रहा बंद
Padhar, Mandi | Sep 16, 2025 मंडी-पठानकोट एनएच 154 उरला से घटासनी तक पांच स्थानों में बंद रहा। उरला के हियुन नाला में भारी भरकम मलवा पत्थर आने से मार्ग रात बंद हो गया । वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साइड इंजीनियर अंकित कुमार को इसकी सूचना मिली तुरंत अपनी टीम को आदेश देकर जेसीबी मशीन सहित रात को मौके पर मार्ग बहाल करने में जुट गई । वहीं उरला के तालग़र में भी मलवा आने से बंद था।