जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में DC कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार बुधवार को 2:00 बजे राजस्व संग्रहण, भू-अर्जन, नीलाम पत्र एवं टाटा लीज भूमि अतिक्रमण की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने की। उन्होंने सभी विभागों को सालाना लक्ष्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए और आंतरिक संसाधनों से राजस्व बढ़ाने पर जोर दिया।