शिवपुरी नगर: शिवपुरी-गुना बायपास पर उदय विलास होटल के पास नशे में धुत युवकों ने 5 गौवंशों को कुचला, 4 की मौत
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के युवा मोर्चा, मध्य प्रदेश द्वारा आज मंगलवार की दोपहर 3बजे एक ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी को सौंपा गया जिसमें शिवपुरी-गुना बायपास पर हुई एक दर्दनाक घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन के अनुसार, उदय विलास होटल के पास बीती रात Vitara Brezza (MP 33 C 7241) गाड़ी में सवार नशे में धुत युवकों ने सड़क पर चल रहे