दादासिबा: पुलिस थाना संसारपुर टेरेस की टीम ने कल देर रात गश्त के दौरान कोटला में एक गाड़ी से 44 ग्राम चरस बरामद की
बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना संसारपुर टेरिस की टीम में कल देर रात्रि गश्त तथा यातायात जांच के दौरान कोटला क्षेत्र में एक वाहन की शक के आधार पर तलाशी। तलाशी के दौरान गाड़ी से 44 ग्राम चरस बरामद की गई आरोपी व्यक्ति जो की गुरदासपुर पंजाब का निवासी है को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी जांच जारी है।