सरदारशहर: चेक बाउंस मामले में 6 साल से चल रहे फ्रॉड के आरोपी 40 वर्षीय तेजकरण प्रजापत को रतनगढ़ से गिरफ्तार किया गया
सरदारशहर पुलिस थाने से पिछले 6 साल से चेक बाउंस मामले में फरार चल रहे आरोपी रतनगढ़ के गोमजी मौसूण कुआ निवासी 40 वर्षीय तेजकरण प्रजापत पुत्र सीताराम प्रजापत को जिला स्पेशल पुलिस टीम के प्रभारी हेड कांस्टेबल संजय कुमार बसेरा और हेड कांस्टेबल मंगल सिंह ने रतनगढ़ से गिरफ्तार किया है। जिला स्पेशल पुलिस टीम के प्रभारी हेड कांस्टेबल संजय कुमार बसेरा ने जानकारी दी।