मशरक: लखनपुर गोलम्बर के पास नर्सिंग होम पर छापेमारी करने गई टीम से अभद्रता, प्राथमिकी दर्ज
Mashrakh, Saran | Dec 29, 2025 मशरक में चल रहे फर्जी तरीके से नर्सिंग होम पर छापेमारी के लिए गयी मेडिकल टीम से दबंगई से अभद्र व्यवहार करने और जांच में बाधक बनने पर मेडिकल टीम ने मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रविवार की शाम 5 बजें जानकारी दी गई। दर्ज प्राथमिकी में सीएचसी मशरक के प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि 28 दिसम्बर को दोपहर 12 बजें के लगभग टीम के साथ लखनपुर गोलम्बर के