कौआकोल: मधुरापुर गांव में भूमि विवाद में भाई ने भाई की पीट-पीटकर हत्या की, पत्नी जख्मी, पति की मौत
Kawakol, Nawada | Oct 18, 2025 कौवाकोल प्रखंड के मधुरापुर गांव में जमीन के विवाद में जमकर खूनी संघर्ष हुई है। जहां भाई ने भाई की ही हत्या कर दिया है। मृतक की पहचान उपेंद्र यादव वी जख्मी पत्नी की पहचान सोना देवी के रूप में की गई है। बाजार करके लौट रही थी इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया है। 11:15 बजे जानकारी शनिवार को प्राप्त हुआ है।