गोविंदपुर: बोगडीह डुंगरी गोढ़ा गांव में घर के ऊपर से गुजर रहा है 11 हजार हाईटेंशन बिजली का तार, हटाने की मांग
गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपूर पंचायत के बोगडीह डुंगरी गोढ़ा गांव में स्थित एक व्यक्ति के घर से 11 हजार हाईटेंशन बिजली का तार है प्रवाह . उक्त बिजली के तार को छत से हटाने का परिवार के सदस्यों ने मीडिया के लगाई गुहार. इस संबंध में परिवार के सदस्यों ने गुरुवार की दोपहर 2 बजे मीडिया को बताया कि हमारे आवास के छत के ऊपर से 11 हजार हाईटेंशन बिजली का तार प्रवाहित