मुरार: ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर: थार किराए पर लेकर फरार हुआ युवक, ₹5500 में ली SUV, कहा- अब नहीं करूंगा वापस; FIR दर्ज
Morar, Gwalior | Nov 3, 2025 थार किराए पर लेकर फरार हुआ युवक: ग्वालियर ट्रैवल्स एजेंसी से ₹5500 में ली थी SUV, कहा- अब नहीं करूंगा वापस; FIR दर्ज ग्वालियर में एक युवक द्वारा किराए पर ली गई थार कार लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। थाटीपुर क्षेत्र की ट्रैवल्स एजेंसी से शिवपुरी निवासी युवक ने 28 अक्टूबर को ₹5500 किराए पर थार ली थी। 24 घंटे में लौटाने की शर्त पर गाड़ी दी गई थी