कन्नौज: सपा नेत्री शशिमा सिंह ने किसानों की समस्या को लेकर रक्त से लिखा पत्र, राष्ट्रपति को संबंधित डीएम को सौंपा
सपा नेत्री शशिमा सिंह ने किसानों की समस्या को लेकर अपने रक्त से पत्र लिखा, और राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को दिया,जिसमें बताया कि देखिए हमारे उत्तर प्रदेश व भारत देश में जो किसानों की बदहाली है उसको देखते हुए मेरे मन में आया कि में भी कही न कही किसान की बेटी हु , मेरे जो बाबा थे, उन्हों ने भी खेती किसानी की है।